काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर काॅलेज के हाईस्कूल के 8 व इंटरमीडिएट के 19 छात्रों ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2022 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 मेधावी छात्रों समेत बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र को प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने सरकार द्वारा प्रदत्त कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, श्रवण कुमार मिश्रा, कौशलेश गुप्ता, बलजीत सिंह सुमेरिया, मनोज विश्नोई, सुरेश चंद्र, अमित गुप्ता समेत छात्रों की माताएं मौजूद थीं।