-कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
काशीपुर। नगर की एक कालोनी के लोगों ने इसी कालोनी में रहने वाले एक हत्यारोपी के परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाह की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चाँदपुर अंतर्गत सैनिक कालौनी निवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि बीती चार फरवरी को सैनिक कालौनी निवासी मुकेश कुमार की हत्या हो गई थी, जिसमें कालौनी के ही हत्यारोपी दीपक पुत्र भूपसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दीपक का परिवार अवैध रूप से सरकारी भूमि कब्जा कर रहता है। उसके परिवार के लोग गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करने का आरोप कालौनीवासियों पर लगा रहे हैं और गालीगलौज करते हुए जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। कालौनीवासियों ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई। इस दौरान मंजू नेगी, हेमा जीना, शोभा जीना, सीमा रावत, कमला गोस्वामी, नीमा पंत, उमा रावत, पूजा रावत, हेमंत कुमार, रवि ढींगरा, विकास कुमार, सुमनलता, अंजू, कुसुम आदि समेत बड़ी संख्या में कालौनीवासी थे।