जबलपुर। सिहोरा गोसलपुर की बीच शनिवार को गोंडवाना एक्सप्रेस एक ग्रामीण की जागरुकता के चलते बड़े हादसे शिकार होने से बच गये. सिहोरा गोलसपुर के बीच मोहतरा गांव निवासी वासुदेव ने रेल पटरी पार करते हुये टूटी पटरी को देखा और अपनी रेड टी शर्ट उतार कर हवा में लहराकर ड्राइवर को अलर्ट कर दिया. ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। हालांकि नौ बोगी टूटी पटरी को क्रास कर चुकी थी। लगभग एक घंटे में टूटी पटरी को ठीक करने में लगा। तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह ७.४० बजे लगभग निकली थी। सिहोरा व गोसलपुर के बीच किमी संख्या १०२४ध्१२ और १० के बीच अपलाइन की पटरी टूटी हुई थी। लगभग एक फीट के हिस्से में टूटी इस पटरी पर ग्रामीण वासुदेव की नजर पड़ गई और उसने अलर्ट कर दिया। इस टूटे हिस्से को ठीक करने में लगभग तीन घंटे का समय लगा। इसके चलते संघमित्रा को सिहोरा स्टेशन पर ही रोका गया। इसके अलावा दयोदय सहित अन्य ट्रेनों को रोका गया था।
ट्रैक क्रेक की जानकारी मिलते ही डब्लयूसीआर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद इस टूटे हिस्से को बदला गया। अचानक ट्रेन के रोके जाने पर यात्रियों को जैसे ही टूटी पटरी की जानकारी हुई तो वे भी कोच से उतर कर वहां पहुंच गए। सी एंड डब्लयू द्वारा मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।