हरिद्वार,। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित होटल से मोबाइल चोरी करते तीन आरोपियों को होटल प्रबंधक द्वारा दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के आधा दर्जन मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने होटल प्रबंधक की तहरीर के आधाार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बुधावार को चित्र टाकिज गली साधुबेला मार्ग स्थित होटल विनायक इन के प्रबंधक राधेश गुप्ता ने तीन मोबाइल चोरों को पुलिस को सुपूर्द करते हुए तहरीर देकर शिकायत की थी कि तीनों आरोपी होटल से मोबाइल चोरी करते हुए पकड़े गये हैं। जिनके पास से चोरी के 06 मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमन अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा निवासी गायत्री विहार कालोनी गेट न. 4 शान्तिकुंज के पास भूपतवाला, सोहन सिंह जगवाण पुत्र किशन सिंह जगवाण निवासी नया गांव मलान पटेलनगर देहरादून हाल निवासी कैशीफाई स्टोर निकट विशाल मैगामार्ट पुराना रानीपुर मोड हरिद्वार और शैलेश द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी दुगड्डा थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी कैशीफाईस्टोर निकट विशाल मैगामार्ट पुराना रानीपुर मोड हरिद्वार बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर आरोपियोें के खिलाफ सम्बंधित धााराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
