काशीपुर। मौहल्ला काजीबाग स्थित सौफे गौदाम में आग लगने से हजारों का रूपये कीमत के सोफे व सोफा बनाने में उपयोग होने वाला कपड़ा जलकर राख हो गया। करीब आधे घंटे तक सूचना देने पर न पुलिस पहुंची और न ही फायर बिग्रेड जिससे लोगों में रोष देखा गया।
जानकारी के अनुसार बबलू खान का काजीबाग रोड स्थित गूल किनारे मनचंदा सौफा मैकर के नाम से सौफे की दुकान है। दुकान के पास ही उन्होंने अपने घर की छत पर टिनशेड डालकर गोदाम बना रखा है। जबकि उनके मकान में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी जब पानी की मोटर चलाने गई तो वहां धुंआ देख उसने मोटर बंद कर दी। इस बीच लगातार धुआं होने पर उसने छत पर जाकर देखा तो सौफे तैयार करने के प्रयोग में आने वाले गोदाम में रखे पुराने गद्दे व सीट कवर आग में जल रहे थे। पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना देने पर आधे घंटे बाद भी जब दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो मौहल्लेवासियांे ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की लपटों से आसपास के घर की बिल्डिंग भी काली पड़ गई।