Aaj Ki Kiran

पटवारी/लेखपाल परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न

Spread the love

रुद्रपुर –अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि जनपद में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमे 20003 के सापेक्ष 13386 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे से 8507 पुरुष अभ्यर्थियों ने तथा 4879 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 3962 पुरुष व 2655 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे अर्थात कुल 6617 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कुल 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु 19 सैक्टरों में बांटा गया था, जिसमे 19 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के तैनाती के साथ ही 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट आपात स्थिति हेतु रिजर्व रखे गए थे। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि परीक्षा की नकलविहीन, पारदर्शी एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जनपद को 6 सुपर जोन में तथा 19 सेक्टरों में बांट गया था। इसके साथ ही केंद्रा पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए। कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी शिकायत अभ्यर्थियों एवम अन्य की ओर से नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 860 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के साथ ही एलआईयू, एसओजी आदि द्वारा पहले से ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी।
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न होने पर योग्यतम व्यक्ति चयनित होंगे, जिससे शासकीय कार्यों का निर्वहन समयबद्धता, पारदर्शिता तथा सरलता से होगा। जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी व शीघ्रता से प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *