काशीपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के कथनानुसार काशीपुर में 6 वर्षों से बन रहे फ्लाई ओवर जिसके निर्माण कांट्रेक्टर के अनुसार यह हैवी लोड के लिये नहीं बना है तो क्या यह मोटरसाइकिल, कार व रिक्शाआंे के लिये ही बना है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने उक्त बात कहते हुए बताया कि यदि यह फ्लाई ओवर हेवी लोड के लिये नहीं बना तो बड़े वाहन कहां चलंेगे। यदि हैवी लोड के वाहनांे का संचालन इस फ्लाई ओवर पर नहीं होना था तो सरकार को बेवजह व्यापरियों के रोजगार को बर्बाद करने व सरकारी धन के दुरुपयोग तथा रोडवेज डिपो की बर्बादी की क्या जरूरत थी? इन सबकी जिम्मेदारी किसकी है, जनता जानना चाहती है।