हरिद्वार, । बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरियाणा से लूटी गयी कार बरामद की है। जबकि कार सवार तीन बदमाश गन्ने के खेतों के रास्ते भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने कार से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पर्स, क्रेडिट कार्ड व दो नम्बर प्लेट बरामद की है। घटना के सम्बंध में पुलिस ने आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। कप्तान ने फरार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस को लूटी गयी कार बरामद के सम्बंध में जानकारी भेज दी है। बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम को पुलिस टोल प्लाजा के पास चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही हुंडई 10 कार को संदिग्धता के आधार पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार में सवार तीन संदिग्ध अनन-फनन में उतर कर गन्ने के खेतों के रास्ते भाग निकले। पुलिस टीम को शक होने पर कुछ पुलिस कर्मियों ने भागने वाले संदिग्धों का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार को खंगालने पर दो मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 4 चैक, क्रेडिट कार्ड, पर्स और दो नम्बर प्लेट बरामद किये। पुलिस ने कार से बरामद समान के आधार पर मामले की जानकारी जुटाई गयी, तो पुलिस को चैकाने वाली जानकारी हाथ लगी। पुलिस को पता चला कि 27 जनवरी 23 की देर शाम को तीन हथियार बंद बदमाशों ने फरीदाबाद हरियाणा के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में तमंचे और चाकू की नोक पर प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा से कार और अन्य समान लूट कर फरार हुए थे। घटना के सम्बंध में सूरजकुंड थाने में लूट का मुकदमा दर्ज है। सूरजकुंड थाने की पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले से एसएसपी अजय सिंह को अवगत कराया गया। जिन्होंने फरार बदमाशों के जल्द गिरफ्रतारी के निर्देश दिये है। पुलिस ने हरियाणा के सम्बंधित थाने को लूटी गयी कार और समान के बरामद होने और बदमाशों के फरार होने की जानकारी भेज दी है। पुलिस फरार बदमाशों को दबोचने के लिए गन्ने के खेतों में सर्च अभियान चलाते हुए उनको तलाश रही है।