जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत कल न्यू रामनगर में अज्ञात चोर ने सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। धारा ४५७, ३८० का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अधारताल पुलिस ने बताया कि न्यू रामनगर निवासी राजपाल गुप्ता गत ३० अगस्त को घर में ताला लगाकर शहडोल चला गया था। दो दिनों बार जब राजपाल घर वापस आया तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे के लॉक के पास जला है। कोई अज्ञात चोर दरवाजे को जलाकर अंदर घुसा और अंदर वाले कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का लॉकर तोड़कर लॉकर में रखी सोने की दो चेन, हार सेट, दो अंगूठी, दो बेंदी, एक जोड़ी बाली, दो जोड़ी टॉप्स, ८ लौंग, ४ जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। उक्त जेवरों की कीमत लाखों में बताई गई है। अज्ञात आरोपियों पर धारा ४५७,३८० का मामला दर्ज कर तलाश जारी है।