बहेड़ी ब्रह्मनान में ग्राम चौपाल का आयोजन

Spread the love

अनिल शर्मा


ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )विकास खण्ड डिलारी की ग्राम पंचायत बहेड़ी ब्रह्मनान में स्थित मिनी सचिवालय पंचायत घर में समाधान दिवस एवं थाना दिवस की तरह आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ग्राम प्रधान अल्पना पंकज भारद्वाज की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना |
जिसमें ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत, किसान सम्माननिधि, कृषि और कृषि संरक्षण, प्राकृतिक और जैविक खेती, मनरेगा एवं हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई तथा अधिकांश समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया । ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अवर अभियंता मोहम्मद आकिल ,ग्राम पंचायत अधिकारी जकी अनवर,आपूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा,लेखपाल अभिषेक ग्वाल ,ग्राम पंचायत सदस्यगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना रूहेला,बुसरा बी, प्रियंका रूहेला,फैमिदा सैफी, नवनीत शर्मा,अंशुरानी शर्मा, आशा देवी,नेमवती, आशा कार्यकत्री ब्रिजेश्वरी शर्मा,केलादेवी ,राशन डीलर मुसर्रत अंसारी ,रेखा रविन्द्र रूहेला,शाहनवाज, अर्जुन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello