मुजफ्फरपुर। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के खंबे से बांधकर जमकर उसकी पिटाई की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत लिया और मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र स्थित गांव मे प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे तालिबानी सजा दे डाली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे युवक को आजाद कराया और थाने ले आई।
गायघाट थानेदार अजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों फोन पर खूब बात करते थे। मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे। शुक्रवार की शाम युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों को इस बात की भनक लग गई थी।
इसके बाद युवक जैसे ही प्रेमिका के घर में घुसा वैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। मारपीट करने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया। खंभे में बंधे युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।