काशीपुर। पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में जब से भाजपा सत्ता में आयी है। तब से हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। ताजा मामला पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का है। युवा कांग्रेस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पुतला दहन के दौरान संदीप सहगल, प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, राजू छीना, राज सक्सैना, अब्दुल कादिर, सारिम सैफी, अनीस अंसारी आदि कांग्रेसी मौजूद थे।