काशीपुर। तमंचा लहराकर वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि अपराधी तत्वों पर की जा रही कार्यवाही के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुण्डेश्वरी चैराहे से ढकिया तिराहा की ओर जाने वाले रास्ते पर अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह निवासी ढकिया नंबर एक को 315 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतूस और बाइक समेत गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि अमनदीप सरेआम नाजायज हथियार लहराकर वीडियो बनाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि अमनदीप शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुण्डेश्वरी चैकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गजेन्द्र गिरी, किशोर फत्र्याल, कुलदीप सिंह व त्रिभुवन सिंह थे।