– नेवादा ब्लॉक के अमिरसा प्राथमिक विद्यालय में है तैनात हैं शिक्षिका
कौशाम्बी। नेवादा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा की हेड मास्टर अनुराधा पांडेय को मंगलवार को उत्तराखण्ड के रुड़की में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा अवार्ड- 2022 से पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान इन्हें नवाचार शिक्षा में विशेष योगदान के लिये दिया गया है। वर्ष 2022 के इस नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में देश भर के कुल 17 राज्यों से शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमे उत्तर प्रदेश से कौशाम्बी में नेवादा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा की शिक्षिका अनुराधा पांडेय को चुना गया। शिक्षा की नगरी रुड़की में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुराधा पांडेय को उत्तराखंड के स्कूली शिक्षा महानिदेशक आकाश सारस्वत, उप निदेशक आनंद भारद्वाज ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र सौंपा। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद अमिरसा की ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा ने प्रधानाध्यापिका को पूरे गांव की तरफ से बधाई देकर खुशी जाहिर की।