काशीपुर। पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन से बुरी तरह त्रस्त जनता एक बार फिर कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ, पेट्रोल एवं डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी से जनता पूरी तरह त्रस्त है। एक ओर महंगाई और दूसरी तरफ नए साल में उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने हिटलरशाही दिखाते हुए बिजली दरों में बढ़ोतरी का फरमान जारी कर दिया। सरकार को जनहित से जुड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं। कांग्रेस को जन हितेषी पार्टी बताते हुए कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा से समाज का हर वर्ग प्रभावित है। बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जोशीमठ में जमीन खिसकने को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ भूगर्भीय घटनाओं के कारण पूरा नगर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, बावजूद इसके भाजपा सरकार का शासन और प्रशासन वहां के नागरिकों के लिए जीवन यापन हेतु पर्याप्त व्यवस्थाओं को नहीं कर पा रहा है। हल्द्वानी में रेलवे भूमि से प्रभावित 50,000 लोगों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही है, राज्य सरकार को किसी को उजाड़ने से पूर्व उसको स्थापित करने की व्यवस्था करनी चाहिए।