काशीपुर। ओमान में 15 से 21 जनवरी के बीच होने वाली वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस ;टीटीद्ध प्रतियोगिता में काशीपुर शहर की गीता टंडन भी प्रतिभाग करेंगी। गीता आयकर अधिकारी हैं। वह प्रतियोगिता में 50 से अधिक आयु वर्ग की स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। आर्यनगर निवासी गीता ने वर्ष 2011 में एशिया टीटी वेटरन चैंपियनशिप में थाईलैंड में स्वर्ण पदक जीता था। 2017 में श्रीलंका के कोलंबो में हुई साउथ एशियन वेटरन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें 2022 में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया था।
