काशीपुर। महुआखेड़ागंज में दिनदहाड़े दो दुकानों में चोरी की घटना से दहशत का माहौल बन गया है। घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गयी है।
जानकारी के अनुसार महुआखेड़ागंज चौराहा पर व्यापारी नेता इशाक अहमद की हार्डवेयर की दुकान है। ठाकुरद्वारा निवासी शाने आलम की भी वीरपुर रोड पुलिया के पास दुकान है। शुक्रवार दोपहर दोनों नमाज के लिऐ गए थे। लौटे तो देखा कि दुकानों के गल्ले टूटे थे और हजारो रूपये की नकदी गायब थी। इशाक अहमद के मुताबिक उनकी दुकान के गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये नहीं थे और मोबाइल भी गायब था। उधर शाने आलम ने भी करीब 65-70 हजार की नकदी चोरी होना बताया है। तहरीर मिलने पर पैगा चौकी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
