रिपोर्ट अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
खूंखार कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्ते भी खूंखार होने लगे हैं l जिसमें पालतू कुत्ते ने एक 10 वर्षीय बालक सहित आप लोगों को काट कर जख्मी कर दिया l एक युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया बाकी लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए l
जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे वैसे कुत्ते भी खूंखार होते जा रहे हैं l जिसके चलते शिवनगर निवासी नन्हे सिंह एक पालतू कुत्ते ने उसके 10 वर्षीय बेटे हरीश को बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया I परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया I नन्हे सिंह का कहना है कि उसका तू कुत्ता है । उसका बेटा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था । उसके बेटे के साथ के अन्य बच्चों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी बे क्रोधित होकर क्योंकि और झपटा और उसी के बेटे को जख्मी कर दिया I इसी के चलते राघूवाला निवासी 25 वर्षीय सलीम, आलमपुर निवासी वाहिद, गोवध वाला निवासी 30 वर्षीय धर्म बत्ती, शिवनगर निवासी जितेंद्र कुमार, रामनगर खाजूवाला निवासी 15 वर्षीय मनीषा, जोधपुर के गांव चतरपुर नायक निवासी संजीव कुमार को कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया । सभी घायलों को एंटी रेबीज इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में लगवाए गए I