काशीपुर। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 की विंटर केयर एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा हाड़कंपाती सर्दी के मौसम में बुधवार सायं टांडा उज्जैन तिराहा, महेशपुरा स्थित रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड के समीप ज़रूरतमंदो की सहायतार्थ कम्बल वितरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते हुए जरूरतमंदों की सहायता करने में जुटा रहता है। इस दौरान अनुराग सोलंकी, गौतम मेहरोत्रा, नीरज अग्रवाल, विवेक पैगिया, सरित चतुर्वेदी, सूर्य प्रताप सिंह, अपूर्व मेहरोत्रा, संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, डॉ. मयंक अग्रवाल, निशिथ रंजन तिवारी, हरप्रीत सिंह सेठी सिंकू आदि उपस्थित थे।