काशीपुुर। रामनगर रोड स्थित होटल प्रेमदीप में गत सायं श्याम कथा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी नरेन्द्रनंद सरस्वती महाराज द्वारा स्कन्द पुराण के आधार पर श्याम बाबा कथा का विस्तार से वर्णन अपनी मधुर काव्य वाणी से किया गया। स्वामी महाराज द्वारा बहुत सुदर ढंग से भजनों के माध्यम से भी श्याम बाबा कथा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मौजूद सैंकड़ांे भक्तों ने श्याम बाबा के भजनों का आनंद लिया तथा मंत्रमुग्ध होकर श्याम बाबा की कथा को सुना। इस अवसर पर लाल सिंह नेगी, सुरेश शर्मा, हरिओम तोमर, मोहन सिंह बिष्ट, रजत सि(ू, डॉ. अक्षय चौहान, सुरेन्द्र कोठारी, महेन्द्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, जगत सिंह बिष्ट, महेश अग्रवाल, पवन शर्मा, राजपाल यादव, सूरत सिंह चौहान, मदन ठाकुर सहित सैंकड़ों भक्तजन मौजूद थे।