काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को संपन्न होंगे। निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। 21 दिसंबर को नामांकन, 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन नाम वापसी होगी। इसके बाद 23 दिसंबर को आम सभा तथा 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होगा। इसी दिन मतगणना होगी। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।