अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा दहेज में 15 लाख रुपए नहीं देने पर ललित चौहान व उसके माता पिता ने रिश्ता तोड़ दिए जाने के मामले में कोर्ट ने मंगेतर व उसके माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं |
महिला प्रोफेसर ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वह कोतवाली काशीपुर के एक मोहल्ले की निवासी है | उसने विधि व्यवसाय का कोर्स किया है | वर्तमान में विधि की प्रोफेसर है । उसकी शादी के लिए ललित चौहान पुत्र वेद प्रकाश सिंह निवासी ग्राम कोटा महमूद थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से रिश्ते की बात चल रही थी इसी दौरान 29 अक्टूबर 2022 की शाम 4:00 बजे ललित चौहान अपनी मां बबीता देवी पिता वेद प्रकाश सिंह काशीपुर स्थित उसके घर पर रिश्ता करने के लिए आए और बताया कि ललित चौहान असम राज्य में आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत है । रिश्ते में लगभग 50 हजारों रुपए खर्च किए गए I रिश्ता होने के उपरांत ललित चौहान ने उससे कहा कि मुझे कुछ वार्तालाप शादी के संबंध में अकेले में करनी है I मैंने सोचा कि हमारा रिश्ता तय हो चुका है I अब हम बात कर सकते हैं । वह ललित चौहान के साथ अन्य कमरे में चली गई ललित चौहान ने कहा कि अब हम दोनों बहुत जल्द ही पति-पत्नी बनने वाले इतना कहते ही ललित चौहान ने उसके शरीर के साथ अश्लीलता की और उसकी बिना सहमति के जबरन ललित चौहान द्वारा शारीरिक संबंध बनाएं ।उसके बाद ललित चौहान अपने परिवार के साथ यह कहकर चला गया कि मैं जल्द ही शादी की तिथि बताऊंगा 17 नवंबर 2022 को सुबह लगभग 10:00 बजे ललित चौहान की माता बबीता मैं पिता का फोन आया और कहा कि हमारे बेटे की शादी में दहेज में 15 लाख रुपए देंगे ,तब हम शादी करेंगे अन्यथा हमारे लड़के के लिए बहुत लड़कियां मिल रही है जो मुंह मांगा दहेज देंगे उसके माता-पिता ने 15 लाख रुपए देने में असमर्थता जताई I उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया |और रिश्ता तोड़ दिया l यह धमकी दी कि तुमसे जो हो वह कर लेना | इस संबंध में उसके माता-पिता ने से के प्रयास किए लेकिन कोई बात नहीं बनी | उसे पता चली कि ललित चौहान कई जगह लड़कियों से रिश्ता करने जाता है तो वह लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे अश्लीलता और शारीरिक संबंध बनाता है उसकी व उसके माता-पिता की समाज में काफी बदनामी हुई है । जिससे उसको काफी मानसिक आघात पहुंचा है। उसने घटना की रिपोर्ट टांडा चौकी में दी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुयी I तब महिला प्रोफेशन न्यायालय की शरण ली | भाई के बाद न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए |