Aaj Ki Kiran

रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रही युवती व दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Spread the love


गाजियाबाद। शहर के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रही एक युवती व दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घयना की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पहचान के प्रयास में जुटी है। इस मामले में डीसीपी देहात जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक द्वारा बनाई जा रही थी। तभी एक एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती की उम्र लगभग 22 से 25 बताई गई है और दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं। गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण इराज राजा ने बताया कि रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में एक रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई कि 3 लोग वहां ट्रेन से टकराए हैं। हम वहां पहुंचे तो हमें 3 शव मिले। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं। रेलवे द्वारा हमें जानकारी मिली कि ये तीनों वहां वीडियो बना रहे थे और ट्रेन नहीं देख पाए जिस वजह से ट्रेन से टकराकर इनकी मृत्यु हो गई।

One thought on “रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रही युवती व दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

  1. Очень довольны тем, как ведётся сопровождение ВЭД. Всё чётко, грамотно и с вниманием к деталям. Отличный сервис для компаний, которые занимаются импортом и экспортом – https://vsoprovozhdenie1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *