नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लगभग एक हफ्ते से घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे। उन्हें इसका आइडिया टीवी पर क्राइम शो देखकर आया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने केमिकल किसी इ कॉमर्स साइट से ऑनलाइन मंगाया था। इसके लिए उन्होंने 9 दिसंबर को ऑर्डर बुक किया था और इसकी डिलीवरी 11 दिसंबर को हुई थी। वहीं इस मामले में एक जांचकर्ता ने दावा किया कि हो सकता है वारदात में जिस केमिकल का इस्तेमाल किया गया है वह नाइट्रिक एसिड हो सकता है। चश्मदीदों के अनुसार जब बाइकसवार अपराधियों ने छात्रा पर तेजाब फेंका तो वह जोर से चिल्लाने लगी। वहीं उसकी छोटी बहन दौड़ते हुए घर भाग गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसिड अटैक से पहले मुख्य आरोपी सचिन ने अपने दोस्त हर्षित संग मिलकर पूरी प्लानिंग की थी। साथ ही इस कांड में अहम रोल तीसरे दोस्त वीरेंद्र ने निभाया। पुलिस ने बताया कि सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी दूसरी लोकेशन पर वीरेंद्र खड़ा था जिससे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने पर सचिन की लोकेशन का ठीक तरीके से पता नहीं चले। बताया जाता है कि सचिन और पीड़ित लड़की दोनों पहले से दोस्त थे और एक महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी। पीड़िता उससे बात नहीं कर रही थी। इसी वजह से सचिन ने पूरी घटना की प्लानिंग की थी।