भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके मे 29 जून 2021 को पति द्वारा पत्नी हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया है। मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनी मे मार्केटिंग का काम करने वाली 38 वर्षीय राखी उर्फ राजकुमारी पत्नी प्रशांत पटेल अयोध्या नगर इलाके मे स्थित मकान नंबर-17 गणपति होम्स में पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति प्रशांत एक अलग कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है। अपने काम के चलते अक्सर दोनों पति पत्नि को शहर के बाहर जाना पड़ता था। ऐसी स्थिति में पति प्रशांत अपने दोनों बच्चों को गौरतगंज में अपने माता-पिता के पास छोड़ देता था। 29 जून 2021 से पहले बीते गुरुवार को भी प्रशांत अपने दोनों बच्चों को गैरतगंज छोड़ने गया था। वहां उसने अपने परिवार वालो को बताया था कि राजकुमारी को कंपनी के काम से दिल्ली जाना है और वह भी जबलपुर जा रहा है इसके बाद प्रशांत पटेल की कोई जानकारी नहीं मिली। इधर गणपति होम्स में रहने वाले लोगों को प्रशांत के बंद मकान से बदबु आने पर अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होने थाना पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मकान में बाहर से ताला लगा था। बाद मे पुलिस ने प्रशांत के परिवार वालों को बुलाया ओर उनकी मौजूदग मे मकान का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो बाथरूम में राजकुमारी का शव पड़ा हुआ नजर आया। मौके पर पुलिस टीम सहित एफएसएल टीम ने पडताल के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने सदेंह के आधार पर लापता पति प्रशांत की तलाश शुरु कर दी उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। सदेंही पति प्रशांत हत्याकांड के बाद से ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था वो अपनी कार से कुछ घंटे एक शहर में बिताने के बाद दूसरे शहर में चला जाता था। आखिरकार उसके जबलपुर के भेड़ाघाट में होने की जानकारी मिलने पर भोपाल पुलिस ने जबलपुर पुलिस की मदद से प्रशांत को पकड़ लिया। पूछताछ मे पति प्रशांत पटेल ने बताया कि उसने राखी से 12 साल पहले लव मैरिज की थी। उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ओर वो पत्नि राखी को गैरतगंज अपने घर चलकर रहने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नि राखी भोपाल छोड़कर गैरतगंज मे जाकर रहने के लिये तैयार नही थी। इसी बात को लेकर उनके बीच रोजाना विवाद होने लगा था। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया है। गुस्से में आकर प्रशांत ने लैपटॉप का वायर निकाला ओर उससे पत्नि राखी का गला कसकर हत्या कर दी। हत्याकांड मे विवेचना की कार्यवाही तत्कालीन थाना प्रभारी अयोध्या नगर वर्तमान उप निरीक्षक हनुमानगंज पवन सेन द्वारा की गई थी।