यातायात व्यवस्था सुधारने को पुलिस ने लगाई चौपाल

Spread the love



काशीपुर। डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे के आदेश अनुसार पुलिस ने आज महाराणा प्रताप चौक पर यातायात सुधार चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नगर के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों व जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया।
यातायात चौपाल में लोगों ने पुलिस को बताया कि नगर में सबसे ज्यादा जाम ई-रिक्शाओं के कारण लग रहा है। उन्होंने ई-रिक्शा के रूट तय किए जाने की मांग की, जिससे एक ही रूप पर अधिक ई-रिक्शाएं न जा सके। नो एंट्री में डंपर, ओवरलोड ट्रकों को भी न चलने देने को कहा गया। इसके अलावा रतन सिनेमा रोड पर बार-बार लगने वाले जाम की समस्या का समाधान निकाले जाने की मांग की गयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि नगर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने से भारी समस्या बनी हुई है, प्रशासन को पार्किंग की समस्या का समाधान करना चाहिए। यातायात सुधार चौपाल में पहुंचे एसपी अभय सिंह ने कहा कि जो समस्याएं आज आई हैं उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। नाबालिक बच्चे जो वाहन चला रहे हैं उन्हें पुलिस पकड़कर उनके मां-बाप को बुलाकर हिदायत दे रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनकर ही चलें और यातायात नियमों का पालन करें। इस मौके पर तहसीलदार युसूफ अली, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, ट्रैफिक प्रभारी नरेंद्र सिह मेहरा व सीपीयू प्रभारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello