लालकुआं । कोलकाता की एक चिटफंड कंपनी सक्सेस व्यू मल्टी सर्विस कंपनी लिमिटेड एवं संध्या कृषि मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड के स्वामियों के खिलाफ दो करोड़ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। कंपनी के एजेंटों की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी।
शिकायती पत्र में लालकुआं निवासी अमल कुमार विश्वास, पप्पू साहू, पप्पू सिंह, लक्ष्मी साहू, सरोज कश्यप, गिरीश सिंह परिहार, काजल कश्यप, सुंदर सिंह मेहता ने कहा कि 2013 में उक्त कंपनी ने अपनी कई शाखाएं खोली थीं। कंपनी के सीएमडी मृत्युंजय साहू, एमडी सिन्हासिस भट्टाचार्या और डायरेक्टर अर्नव राय, उमा खान, मलिका भट्टाचार्य, तन्मय पंडित, निरंजन मंडल ने उनको नौकरी में रखते हुए कमीशन का प्रलोभन देकर एजेंट बनाया। शुरू में मैच्योरिटी होने पर कुछ खाताधारकों के मय ब्याज के कंपनी ने पैसे लौटाए भी। उन्होंने बताया कि उन्होंने शाखाओं में कंपनी की ओर से जारी विभिन्न स्कीमों के तहत करीब चार सौ लोगों के खाते खोले और वर्ष 2013 से 2018 तक खाताधारकों से करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये कंपनी में जमा कराए। कंपनी ने खाता धारक को भुगतान करना बंद कर दिया। भुगतान के लिए कहने पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी बहाने बनाकर टालते रहे। उधर, पीड़ित एजेंटों ने बताया कि दो करोड़ 10 लाख का गबन करने के बाद संध्या कृषि मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड कंपनी नाम बदलकर उसांसी बायो रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कोलकाता में रियल स्टेट का काम कर रही है।इधर, कोतवाली पुलिस ने कंपनी के सीएमडी, एमडी और डायरेक्टरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।