अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) लखनऊ से आई पर्यावरण अध्ययन केंद्र की टीम ने नगर पालिका परिषद के मोहल्ला जमना वाला में बने टच ग्राउंड (कूड़ा स्थल ) का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने डंप वाले कूड़े का अध्ययन किया और साथ टोपोग्राफी सर्वे कर किया। इस दौरान टच ग्राउंड में पड़े कूड़े करकट में कचरे का निस्तारण हेतु कूड़े का विभिन्न स्तर पर लेवल निकालकर क्वांटिटी की गणना की जा सके। इसके डीपीआर रिपोर्ट भी क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन द्वारा बनाया जाएगा। कूड़े के ढेर से क्षेत्र को मुक्ति मिलेगी। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, सफाई प्रभारी चंचल कुमार, सफाई नायक राकेश कुमार हमराही आदि मौजूद रहे।