पति ही निकला पत्नी का हत्यारा ठाकुरद्वारा के गांव रतुपुरा के जंगल में हत्या कर फेंकी गई थी लाश

Spread the love


अनिल शर्मा

मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा ) ठाकुरद्वारा के गांव रतूपुरा के जंगल में महिला की हत्या का खुलासा हो गया है । खुलासे में पता चला कि रुखसार की हत्या उसके पति अनवार ने अपने घर में रस्सी से गला घोटकर की थी इसके बाद वह शव को बोरी में बांधकर बाइक से ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रतूपुरा के जंगल में फेंक कर आया था | अमरोहा पुलिस ने आरोपी अनवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान रुखसार के रूप में हुई है उसके पति ने ही उसकी हत्या की थी | आरोपी पति अनवार अमरोहा शहर के मोहल्ला नल निवासी है वह घर में ही बेकरी चलाता है। 5 दिसंबर की सुबह रुखसार अपने घर में दिखाई नहीं दी तो उसके बच्चे परेशान हो गए सूचना मिलने पर मायके से पिता और भाई और अन्य लोग रुखसार के घर पहुंच गए और उन्होंने पूछताछ की लेकिन अनवार ने कुछ नहीं बताया।
उसके बाद मायके वालों ने अमरोहा कोतवाली पहुंचकर रुखसार की गुमशुदगी दर्ज कराई अमरोहा पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला है मायके वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान रुखसार के रूप में की है उसके बाद अमरोहा पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की । जिसमें उसने सब कुछ उगल दिया । आए दिन बिना बजे घर में छुक छुक करती रहती थी I इसलिए उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था ताकि किसी को पता ना चले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello