काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने दो अवैध चाकुओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रविवार देर रात आईटीआई थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान लोहिया पुल के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो अवैध रामपुरी चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता एस्कार्ट फाॅर्म कुंडेश्वरी निवासी अंकित कुमार पुत्र मुनेश व चाटुपुरा थाना स्वार जिला रामपुर निवासी मनोज पुत्र पूरन सिंह बताया।