सारण। सारण जिले से वायरल एक वीडियो में एक विवाहित महिला ने खूब हंगामा किया है बताया जा रहा है कि इस महिला का पति चुपके चुपके दूसरी शादी जब इसकी भनक महिला को लगी वो अपने पिता के साथ उस मंदिर में पहुंच गई और हंगामा करने लगी। इस हंगामे के बीच मंदिर में दोनों परिवारों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक सारण जिले के सहाजितपुर निवासी बबिता देवी की शादी 2 वर्ष पूर्व बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी पंकज साह से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी थी। घर के बड़े बुजुर्गों ने दोनों के बीच सुलाह करा मामले को शांत कराया। शादी के 2 साल बाद पति पंकज ने जब अपनी पत्नी का सफेद बाल देखा तो उसने घर पर काफी बावाल मचाया।
इस बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। पीड़िता का कहना है कि उसका पति सफेद बाल को लेकर ताने मारता और किसी ना किसी बात पर प्रताड़ित करता था। जिसकी शिकायत बबिता ने सहाजितपुर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भी दोनों के बीच समझौता करवाया। इसी बीच पंकज चुपचाप मंदिर में अपनी दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। लोगों ने इसकी जानकारी बबिता को दे दी और वो अपने पिता के साथ मौके पर पहुंच गई और पति को लताड़ लगाने लगी।
इसके बाद मंदिर में हंगामा होता देख पंकज समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए। बबिता ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि गर्भपात कराने के लिए रसगुल्ले और चावल में दवा मिलाकर खिलाने की कोशिश भी की गई। जब उसने यह खाने से इंकार कर दिया तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी की और उसे जबरन मायके भेज दिया। फिर यहां उसका पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चुपचाप दूसरी शादी करने लगा। जब पड़ोसियों ने उसे इसकी जानकारी दी तो वहां मौके पर पहुंच गई और अपने पति की दूसरी शादी रुकवा दी।