काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में एन एस एस शाखा इकाई के तत्वाधान में आयोजित एड्स दिवस पर जीव विज्ञान प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा व रसायन प्रवक्ता पंकज अग्रवाल ने एड्स रोग के लक्षण, बचाव के साथ साथ एचआईवी संक्रमण के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा विद्यालय परिसर में एड्स बचाव संबंधी पोस्टर चार्ट लगाए गए। उधर पूर्व में आयोजित हुई विज्ञान क्लब द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर में सतीश व सीनियर वर्ग में शेखर सैनी समेत स्थान प्राप्त छात्रों को क्लब द्वारा सील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मेजर मुनीशकांत शर्मा, एसके मिश्रा, विजयपाल सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, रनधीर सिंह, कौशलेश गुप्ता, मनोज शर्मा, कपिल भारद्वाज, आरके जैन, रमेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, बलजीत सिंह, नीलम सूंठा, कल्पना नौडियाल, मनीषा चौहान समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।