कानपुर। शहर में दर्दनाक हादसा हो गया है। शनिवार दोपहर नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चिडिय़ाघर में टॉय ट्रेन से कटकर शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन में बैठने के दौरान पिलर से फंसकर ट्रेन के पहिया के नीचे आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक,महिला शिक्षिका का नाम अंजू शर्मा (40) है। महिला प्राइमरी स्कूल की टीचर है। महिला के पति सुबोध शर्मा,बेटे अविरल और अदिति के साथ चिडिय़ाघर आई थी। बेटी अदिति ने रोते हुए एसीपी कर्नलगंज मो.अकमल खान को बताया कि हम चार लोग चिडिय़ाघर घूमने आए थे। मैं,पापा,भाई टॉय ट्रेन में चढ़ गए थे। मम्मी आ रही थी। इस दौरान बीच में एक खंभा था। उससे लड़ गई। नीचे गिर गई। धीरे-धीरे ट्रेन चलने लगी। मम्मी के ऊपर ट्रेन चढ़ गई। मैं चिल्लाई ट्रेन रोको-रोको, मगर ड्राइवर ने नहीं रोका। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीचर के शव को कब्जे में लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।