-धर्मयात्रा महासंघ ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
काशीपुर। देश के महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्वातंत्रय वीर विनायक दामोदर सावरकर के विषय में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वह वीर सावरकर के अपमान के साथ-साथ उन अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी अपमान है जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान अंग्रेज हुकूमत द्वारा दी र्गइं विभिन्न प्रकार की क्रूरतम यातनायें सही हैं। श्री गांधी द्वारा वीर सावरकर के प्रति दिये गये अपमानजनक, बेबुनियाद, तथ्यों के विपरीत व अनर्गल बयान से देशवासियों के मन में भारी रोष है। क्या श्री गांधी भूल गये कि स्वयं उनकी दादी स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी तक ने वीर सावरकर द्वारा दी गई कुर्बानियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें महान देश भक्त कहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम सम्बन्धी इतिहास पढ़ा ही नहीं है अन्यथा किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के विरु( ऐसा अपमानजनक बेबुनियाद बयान देकर देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुष का अपमान न करते। श्री अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिये गये अपमानजनक बयान के लिये उन्हें व उनकी पार्टी को देश से क्षमा याचना करनी चाहियें जिसके लिये महामहिम का हस्तक्षेप आवश्यक है।