किसान का बेटा बना रेलवे का स्टनो परिजनों में हर्ष

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तहसील क्षेत्र के थाना डिलारी के गांव भूड़ निवासी किसान का बेटा रेलवे में स्टेनो बना l बेटे की नौकरी लगने पर परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई l गांव भूड निवासी निपेंद्र शर्मा किसानी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करते हैं | बेटा हर्षवर्धन शर्मा कई वर्षों से स्टेनो की तैयारी कर रहा था | इसके बावजूद भी कई बार निराशा उठानी पड़ी । जिसको लेकर परिजन भी परेशान थे l उनके बेटे को रोजगार मेला में बुलाकर रेलवे स्टेनो बनने का जॉइनिंग लेटर मिला तो घर परिवार में रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई । उसने सूचना परिवार को दी परिवार में सूचना को पाकर चेहरे खिल उठे माता पिता खुशी के मारे झूम उठे Iमाता ग्रहणी है बड़ा भाई साजन शर्मा एडवोकेट है व जिला विद्यार्थी प्रमुख है । छोटा भाई वशिष्ठ शर्मा हरिद्वार में शास्त्री की पढ़ाई कर रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello