काशीपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि जनता के हित में हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किया जा रहा है। सरकार नैनीताल के पर्यटन विकास की योजना की रूपरेखा तय कर रही है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी। सोमवार को चैैती चौराहा स्थित एक सभागार में काशीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने पहुंचे आदित्य कोठारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की एसआईटी जांच चल रही है। हत्यारों को जल्दी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलेगा। मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर सभी मोर्चों के गठन का काम पूरा हो जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मोहन बिष्ट, भाजपा मीडिया प्रभारी मिंटू भटनागर, मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, दीपक बाली, रजत सिद्दू आदि थे।