
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तहसील परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर मैं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व हर्ष उल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई l जिसका शुभारंभ पूजा अर्चना के बाद बड़ा बाजार स्थित मंदिर खाकेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर पीपल टोला स्थित पंचशील हनुमान मंदिर, आर्य समाज गली ,बुध बाजार, कोतवाली रोड एसडीएम कोर्ट रोड से होती हुई तहसील परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापना की गई l इस दौरान अयोध्या धाम से आए वाचक पंडित आशुतोष द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद श्रीमद् बाद कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का स्मरण कर सुनता है उसकी व्याख्या से तो ही समाप्त हो जाती हैं l और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है l कथा प्रारंभ करने से पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सतीश वत्सल ने मुख्य अतिथि दिल्ली वैशाली से आए शिवकुमार में गीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया किया | कार्यक्रम में अशोक गहलोत, संजीव अग्रवाल , पंकज यादव, नेमीशरण अग्रवाल, विनय दुबे, राम रतन सिंह, रणबीर चौधरी,रेखा रानी, दीक्षा गहलोत, कमला देवी, विमला देवी, हेमलता, सुमन देवी आदि ने भाग लिया I
