पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर जवान बेटे का शव देखते ही बेहोश हो गई I वही पिता नन्हे सिंह कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गांव राघूवाला निवासी 22 वर्षीय रिंकू पुत्र नन्हे कश्यप अपनी फूफेरी बहन को शरीफ नगर छोड़कर अपने गांव बाइक से लौट रहा था । ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर स्थित पृथ्वीपुर गामड़ी के पास पीपल के पेड़ के निकट वह एक रोक कर बात करने लगा इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात दूध वाहन ने उसे रौंद दिया I के पर मौत हो गई थी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी I घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया था | सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था |रविवार को दोपहर के बाद मृतक रिंकू का शव घर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया I मां सरस्वती देवी वेटे का शव देख. कर बेहोश हो गई । पिता ब भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल था I कोतवाल प्रभारी विजेंदर सिंह मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए अंतिम संस्कार अपनी मौजूदगी में कराया I