80 किलो मांस बरामद
कटान के उपकरण बरामद
अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा. (मुरादाबाद )
शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी पशुओं का वध लगातार जारी है । मीट कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । के चलते मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर भैंस वंशीय पशुओं का कटान करते समय भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया I
कोतवाली प्रभारी को मुखबीर द्वारा सूचना मौहल्ला बहेडो वाला में कुछ लोग भैंस वंशीय पशुओं का कटान कर रहे हैं | सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 4 लोगों को कटान करते समय उपकरण के दबोच लिया उनके कब्जे से 80 किलो मीट भी बरामद हुआ | पकड़े गए लोगों ने अपना नाम सगीर अहमद पुत्र अजीज , सुहेल,सईद पुत्र गण मोहल्ला बहडो वाला वार्ड 18 व वार्ड 6 निवासी नावेद पुत्र रईस अहमद बताया पुलिस पशुपति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया |