अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
धार्मिक स्थल की भूमि की मेड तोड़कर पड़ोसी ने कब्जा करने का प्रयास किया l जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंगों ने मारने पीटने की धमकी दे डाली l ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की मांग की l
थाना क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी महिपाल सिंह रामपाल सिंह बाबू सिंह आदि ग्रामीणों ने पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव में चामुंडा देवी स्थान है पर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है l गांव के अवधेश कुमार ओमपाल सिंह हरपाल सिंह आदि ने धार्मिक स्थान की मेड तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया तो यह लोग पीठ पर उतारू हो गए l ग्रामीणों ने एकजुट होकर समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर देवस्थान की भूमि को मुक्त कराए जाने की मांग की l