तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौके पर मौत

Spread the love


सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
सवेरे को गोद भराई के लिए रही थी तैयारी
खुशी का माहौल गम में तब्दील

मृतक का फाइल फोटो

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिस की मौके पर मौत हो गई l घटना के बाद वाहन चालक उनके साथ फरार हो गया l सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना क्षेत्र के गांव राघूवाला निवासी 22 वर्षीय रिंकू पुत्र नन्हे कश्यप मजदूरी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था I शनिवार की देर शाम अपनी फुफेरी बहन को देखने घर छोड़ने गया था वापस लौटते समय ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर स्थित पृथ्वीपुर गामड़ी के निकट पीपल के पेड़ के पास बाइक रोककर मोबाइल पर बात करने लगा इसी दौरान तेज रफ्तार दूध से भरी पिक अप अज्ञात वाहन चालक ने रौंद दिया I जिसमें उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई I और युवक की मौके पर मौत हो गई I दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई I अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन भी मौके पर पहुंचे । सूचना पर कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को कब्जे में ले सरकारी अस्पताल पहुंचे । वहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पिता नन्हे कश्यप ,मां सरस्वती देवी, वीरेंद्र कश्यप ,बंटी कश्यप, मुनी कश्यप, का रोते बिलखते बुरा हाल था l

रविवार की सवेरे गोद भराई के लिए तैयारी में जुटा था l घटना से खुशी का माहौल गम में बदल गया | मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था । इसकी शादी शरीफ नगर के निकट स्थित एक गांव से तय हो चुकी थी I रविवार की सवेरे गोद भराई की रस्म करने के लिए जाना था | सारा सामान एकत्र हो चुका था | परिजनों को क्या पता था कि शनिवार का दिन उनके लिए मौत का दिन होगा |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello