काशीपुर। पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी द्वारा जिला स्तर पर नशे की रोकथाम व इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह द्वारा सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान रेलवे माल गोदाम के पास से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 11.55 ग्राम स्मैक तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मोहल्ला अल्ली खां निवासी शाकिर पुत्र नबी हुसैन तथा अनीस अहमद पुत्र रफीक अहमद बताया। दोनों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, अशोक कांडपाल, कंचन पडलिया, कांस्टेबल मनोहर लाल, दीपक कठैत, सुरेन्द्र सिंह, विनय कुमार शामिल थे।