काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षकों व छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्र(ासुमन अर्पित कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश से अलग गठित देवभूमि उत्तराखंड राज्य के पर्यटन, शिक्षा, रक्षा, पर्यावरण समेत अनेक क्षेत्रों के चौमुखी विकास और समृ(ि पर प्रकाश डाला। अंत में प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता ने उत्तराखंड राज्य गठन के लिए राज्य आन्दोलनकारियों के अहम योगदान की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, रोशन लाल वर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, महेश चंद्र आर्य, दीपक शर्मा, रनधीर सिंह, पंकज अग्रवाल, कपिल भारद्वाज, मनोज विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, नीलम सूंठा, पूनम चंयाल समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।