सोना तस्करी के शक में एयरपोर्ट पर सांसद के बेटे की तलाशी, उतरवाए कपड़े

Spread the love


नई दिल्ली। केरल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले बढऩे के कारण पुलिस द्वारा सख्ती ज्यादा कर दी गई है। वहीं सोने की तस्करी के संदेह में मुस्लिम लीग के राज्यसभा सदस्य अब्दुल वहाब के बेटे के कपड़े उतारे जाने और एक्स-रे टेस्टिंग का मामला सामना आया है। इस मामले में राज्यसभा सदस्य अब्दुल वहाब ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चि_ी लिखकर शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनके बेटे को तिरुवनंतपुर एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे तक हिरासत में रखा गया था और फिर जबरन एक्स-रे के लिए एक अस्पताल में ले जाया गया था।
सांसद ने अपनी चि_ी में कहा है कि शुरू में उनके बेटे के शरीर की पूरी जांच की गई और बाद में उनके सामान को भी चेक किया गया। इसके बाद उनके कपड़े उतार दिए गए और फिर उनसे एक्स-रे कराने के लिए जबरन पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया ताकि इस संदेह की जांच की जा सके कि उन्होंने सोने को अपने निजी अंगों में तो नहीं छुपा रखा है या फिर निगल तो नहीं लिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर यह बताने के बाद भी कि वो एक सांसद के बेटे हैं अधिकारी उनकी जांच करते रहे।
शारजाह से वापस लौटा था बेटा
सांसद ने कहा कि यह घटना एक नवंबर को हुई जब उनका बेटा शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से पहुंचा। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया क्योंकि एक्स-रे जांच के बाद सोना नहीं मिला था। सांसद ने अपने बेटे के साथ हुई तरह की हरकत को अमानवीय व्यवहार करार दिया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हम सीमा शुल्क अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं जिन्होंने मानदंड़ों का उल्लंघन किया और उन्हें हिरासत में लिया। सांसद ने कहा, आमतौर पर ऐसी परिस्थितियों में एक्स-रे जांच के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी होती है।
इस मामले को लेकर सीमा शुल्क के एक सीनियर अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह गलत पहचान का मामला था। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी इसी नाम का एक शख्स एयर अरेबिया की उड़ान में बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क आयुक्त ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello