काशीपुर। एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रतापपुर की पांडे कालोनी निवासी हुकुम सिंह ;37द्ध पुत्र फूल सिंह मजदूरी का कार्य करता था। आज प्रातः हुकुम सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मृतक
के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताते हैं कि मृतक हुकुम सिंह शराब पीन का आदी था। मृतक की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है तथा उसके एक पुत्र व पुत्री अपनी ननिहाल में रहते हैं। प्रतापपुर चौकी इंचार्ज कपिल कांबोज ने बताया कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।