गोरखपुर । कामरेड नगर के पास एक युवक ने अपने सात साल के बेटे के सामने ही उसकी मां की गर्दन में नुकीला रॉड घोंप कर हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादत हत्या का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी और आरोपित को पकड़ लिया है।
तिवारीपुर के तकिया कवलदह निवासी गुड्डू की 30 वर्षीय रूबी खातून की पीपीगंज इलाके के राजू से आठ साल पहले शादी हुई थी। रूबी का सात साल का एक बेटा है। रूबी अपने बेटे के साथ पिता के घर रहती थी। ऑटो चालक राजू अपने बेटे से मिलने ससुराल जाया करता था। शनिवार की दोपहर में राजू ससुराल गया था। घर पर सात साल का बेटा अकेला मिला। राजू ने बेटे को ऑटो में बैठा लिया और पत्नी की तलाश करते हुए तिवारीपुर के कामरेड नगर में उसकी सहेली निशा के घर के पास ही पहुंचा था कि रूबी और निशा साथ ही पैदल आती दिख गईं। आरोप है कि राजू की सड़क पर ही रूबी से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद के बाद उसने नुकीले रॉड से रूबी पर हमला कर दिया। उसने बेटे के सामने ही उसकी मां की गर्दन में रॉड घोंप दिया और फरार हो गया। भागते समय रूबी की सहेली निशा का मोबाइल फोन भी लेकर चला गया। महिला की मौत हो गई।