केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने ईगास बग्वाल (बुढी दीपावली) पर्व के अवसर पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने देश व प्रदेशवासियों को ईगास बग्वाल व बूढ़ी दीपावली के मौके पर कहा कि उत्तराखंड के इस लोक पर्व पर लोग अपने पैतृक घरों में पहुंचकर इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। इगास हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। हम सभी को इस त्यौहार को अपने घर परिवार के साथ धूमधाम से मनाना चाहिए। श्री भट्ट ने इगास बग्वाल व बूढ़ी दीपावली के त्यौहार पर सभी देश व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।