नवी मुंबई। नवी मुंबई में एक महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों का गला रेतकर हत्या कर दिया. मरने वाले बच्चों की उम्र एक साल और चार साल की थी. इस हृदयविदारक घटना के बाद महिला ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त विवेक पंसारे के अनुसार, पति-पत्नी के आपस के झगड़े की वजह से महिला ने यह कदम उठाया. लड़ाई झगड़े से गुस्से में आकर महिला ने अपने दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला ने अपने दोनों मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी. बताया गया है कि शाम को जब महिला का पति वापस घर पहुंचा तो बच्चों और पत्नी की हालत देखकर उसके होश उड़ गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के अस्पताल और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दरअसल नवी मुंबई के ऐरोली थाना क्षेत्र के घनसोली में रविवार शाम एक 32 वर्षीय महिला ने अपने दो नन्हें मासूमों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का पति काम के लिए बाहर गया था और महिला ने अपनी चार साल की बेटी और एक साल के बेटे का गला रेत दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे, पति ने घर लौटने पर दोनों बच्चों को खून से लथपथ देखा और पत्नी की कलाई कटी हुई थी. आनन-फानन में उसने अन्य लोगों को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बाद में उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी मां पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.