जम्मू । जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार तहसील में शुक्रवार तड़के आग लगने से 20 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। पुलिस ने कहा कि यह भीषण आग गांधारी पद्दार के चाग में आधी रात को लगी। उन्होंने कहा कि आग में लगभग 23 घरों के जलने की सूचना मिली है और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस के अनुसार यह एक पवर्तीय एवं दुर्गम इलाका है और आग को बुझाने के लिए दमकल गाडिय़ों का उपयोग करना संभव नहीं है, स्थानीय लोगों और पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन अभी आग को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही हैं। अपनी पार्टी के महासचिव और पूर्व विधान पार्षद सैयद असगर अली ने आग लगने की घटना को दुखद बताया और दुख जताया। श्री अली ने 23 से ज्यादा बेघर परिवारों के लिए तत्काल राहत-बचाव और पुनर्वास की मांग की। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन को पीडि़त परिवारों के लिए तत्काल राहत सामग्री, राशन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना चाहिए और संपत्ति और मवेशियों के नुकसान का सही आकलन किया जाना चाहिए।

С ними импорт стал прозрачным и предсказуемым процессом https://vsoprovozhdenie.ru/