रिपोर्ट अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज लोभी ससुरालियों ने गर्भवती महिला को पाँच लाख रुपए की नगदी व एक कार की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया I
नगर के मोहल्ला दिल्ली वाली ज्यारत निवासी जाकिर अली पुत्र शाहिद अली ने पुलिस को तहरीर देकर कहां है कि उसने अपनी बेटी गजाला परवीन की शादी 23 मई 2021 को जनपद अमरोहा के थाना डिडौली के कस्बा जोया के मोहल्ला जाटवान निवासी फहीम अल्ताफ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी l शादी के वक्त 10 लाख रुपए की नगद व 5 तोले सोने के जेवर 800 ग्राम चांदी के आभूषण उपहार स्वरूप दिए थे | दी के कुछ समय बाद ही बेटी के ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से नाखुश थे तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया | कुछ दिन बाद पति फइम , ससुर अल्ताफ, सास शमा जेठानी आसमा ननंद आशिया, नाजिश ने 5 लाख रुपए की नकदी व एक कार की मांग शुरू कर दी । कि जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई । इस समय तक बेटी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी | ससुराल वालों की यात्राओं से तंग आकर बेटी ने सारी बात बताई इस संबंध में उन्हें कई बार समझाया गया । दो बार में पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए भी दिए | लेकिन उन्होंने एक में सुनी आरोप है कि 25 नवंबर 2021 की रात को ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह मारपीट कर मात्र पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया I धमकी दी कि जब तक मॉगी गयी धनराशि व कार नहीं आती तब तक इस घर पर नहीं आना | घर आने पर जान से मार दिया जाएगा Iइस पर गजल ने नहीं फोन कर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया ।तब वह अपने बेटे बैक रिश्तेदार के साथ बेटी ससुराल पहुंचे | काफी भरसक प्रयास के बाद भी वह अपनी मांग पर अड़े रहे I जिस पर वह अपनी बेटी को घर ले आए | जान से मारने की धमकी देते हुए नंदोई ने दुष्कर्म किया Iकुछ रिश्तेदारों के माध्यम से बेटी को फिर ससुराल भेज दिया गया लेकिन उनका रवैया नहीं बदला जिस पर 13 अक्टूबर 2022 शाम 7:00 बजे फोन आया.आप लोग मुझे जल्दी यहां से ले जाओ नहीं तो यह जान से मार देंगे मैं स्वयं व्यवस्था बेटा इमरान इरफान साबिर उसकी ससुराल पहुंचे तो वहां पर एलानिया चेतावनी दी कि या तो इसे यहां से ले जाएं नहीं तो हम जान से मार देंगे I पति फईम ने तीन बार तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।